Jamshedpur Caste Certificate Issue (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जाति प्रमाण पत्र बनाने की जटिल प्रक्रिया में सुधार की मांग को लेकर शौणिडक (सुढी) समाज के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक पूर्णिमा साहू से उनके आवास पर मुलाकात की। समाज के सदस्यों ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनाने में कठिनाइयाँ आ रही हैं, खासकर ओबीसी जातियों के लिए, क्योंकि खतियान का कागज मांगे जाने से प्रमाण पत्र बनवाना मुश्किल हो रहा है। इससे समाज के लोग शिक्षा और नौकरियों में अपने अधिकारों से वंचित हो रहे हैं।
इस मुद्दे को लेकर समाज के प्रतिनिधियों ने विधायक से आग्रह किया कि चालू विधानसभा सत्र में इस सवाल को उठाकर जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में सुधार करवाने की दिशा में कदम उठाएं।

विधायक पूर्णिमा साहू ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा पटल पर जोरदार तरीके से उठाएंगी और जनहित में जल्द से जल्द समाधान की कोशिश करेंगी।
प्रतिनिधि मंडल में नंदलाल साहू, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, अमित साहू, विकास दास, प्रदीप गुप्ता, प्रभाकर साहू, प्रेम कुमार लकी और पूनम देवी समेत अन्य समाज के सदस्य उपस्थित थे।