Jamshedpur Crime News : हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी होने के आठ दिन बाद आखिरकार अपने मालिक को वापस मिल गई। यह मामला जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र का है, जहां 5 फरवरी को संतोष दुबे की मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी। इस संबंध में उन्होंने जुगसलाई थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।
मोटरसाइकिल की बरामदगी में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने चोरी हुई बाइक की सूचना फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप में साझा की थी, जिससे यह जानकारी तेजी से फैल गई। आखिरकार, मोटरसाइकिल सुबोध झा के निवास स्थान के पास एक गली में पाई गई।
इसके बाद संतोष दुबे ने आवश्यक दस्तावेज, जैसे कि जुगसलाई थाना में दर्ज शिकायत की कॉपी, गाड़ी की ऑनर बुक, प्रदूषण प्रमाण पत्र और इंश्योरेंस पेपर की कॉपी, पुलिस को सौंपे। जुगसलाई थाना के सब-इंस्पेक्टर और अन्य पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की।
इस संबंध में बागबेड़ा थाना प्रभारी को पहले ही सूचना दे दी गई थी। उन्होंने कहा था कि जुगसलाई थाना के पुलिस अधिकारी पहुंचने के बाद ही मोटरसाइकिल का सत्यापन कर सौंपा जाएगा।
इस पूरे मामले में सोशल मीडिया जागरूकता और पुलिस की तत्परता के चलते वाहन मालिक को उसकी गाड़ी वापस मिल सकी। जिला भाजपा मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा की इस पहल की भी लोगों ने सराहना की।