Jamshedpur : Kadma रंकिणी मंदिर समिति ने किया दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण का भूमि पूजन
मंदिर की झलक दिखाएगा भव्य पंडाल, पूजा होगी धूमधाम से
Jamshedpur , Kadma। श्री श्री रंकिणी मंदिर समिति, कदमा द्वारा आगामी दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियाँ जोरों पर हैं। इसी क्रम में रविवार को पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया गया। पूजा विधि-विधान से पुरोहित सुमन मिश्रा, दोलन दा, दिलीप दा एवं दीपक विश्वास द्वारा संपन्न कराया गया।
समिति के महासचिव जनार्दन पाण्डे ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा को धूमधाम और पारंपरिक भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस बार का पंडाल एक विशेष कल्पना पर आधारित होगा, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बनेगा। पंडाल को मंदिर के प्रतिरूप में तैयार किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभूति मिल सके।
✨ भूमि पूजन में मौजूद रहे गणमान्य लोग:
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष दिलीप दास, महासचिव जनार्दन पाण्डे, उपाध्यक्ष केजी गोविंद, एस रमेश, एआर डे, संजय कुमार, नरेंद्र कुमार, सुभाष, ओमिवो मिश्रा, सतीश, आरएमपी सिंह, हरभजन सिंह, टी सुभाष, एस कार्तिक, बापी दा समेत स्थानीय श्रद्धालु व क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
🛕 धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का संगम बनेगा यह आयोजन:
रंकिणी मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस बार भी पूजा को सार्वजनिक रूप से आयोजित किया जाएगा, जिसमें धार्मिक अनुष्ठान, सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाजसेवी गतिविधियाँ भी शामिल रहेंगी। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग और सहभागिता की अपील की है।