Jamshedpur News — जिला उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी बुधवार को शाम 4:30 बजे परसुडीह स्थित एबीएम मशीन संग्रह केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे। यह केंद्र सदर अस्पताल के पीछे स्थित है, जहां एबीएम मशीनों की सुरक्षा एवं निगरानी के लिए आवश्यक व्यवस्था की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि, डायरेक्टर स्तर की अधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। भाजपा की ओर से जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा निरीक्षण में शामिल हुए। सभी कमरों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई, जिसमें ताले सही स्थिति में पाए गए और सीसीटीवी फुटेज की भी समीक्षा की गई।
निरीक्षण के पश्चात भाजपा नेता सुबोध झा ने उपायुक्त महोदय से बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत जनता को स्वच्छ पेयजल जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की मांग रखी।
इस पर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि संबंधित कार्यपालक अभियंता को बैठक में आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जलापूर्ति योजना को प्राथमिकता पर रखते हुए कार्य पूर्ण कर जनता को जल्द ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा