Jamshedpur News : परियोजना निदेशक, आईटीडीए ने प्रशिणार्थियों को किया संबोधित, कहा- मतगणना कार्य की संवेदनशीलता को समझते हुए ट्रेनिंग में शंकाओं को दूर करें

AKM NEWS - E-DESK
मतगणना की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण

मतगणना की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण

Jamshedpur News : जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार माइकल जॉन सभागार, बिष्टुपुर में पोस्टल बैलेट काउंटिंग स्टाफ एवं ईवीएम काउंटिंग स्टाफ का प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया । प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक पोस्टल बैलेट की काउंटिंग एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक ईवीएम काउंटिंग से संबंधी प्रशिक्षण दिया गया । परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री दीपांकर चौधरी ने प्रशिणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतगणना का काम अत्यंत जिम्मेदारी भरा और संवेदनशील प्रकृति का होता है। इसलिए सभी लोग अपनी शंकाओं को दूर करते हुए अपनी बेहतर कार्यक्षमता के साथ बिना किसी त्रुटि के कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

Preparations for counting of votes started, as per the instructions of the District Election Officer, training was given to the counting personnel in two shifts

प्रशिक्षण ले रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को मतगणना कार्य से जुड़े विभिन्न प्रपत्रों, प्रारूपों तथा रिपोर्टिंग के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया । ट्रेनर द्वारा निदेशित किया गया कि मतगणना वाले दिन सभी मतगणना कर्मी सुबह पांच बजे कॉपरेटिव कॉलेज स्थित मतगणना हाल में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे, मतगणना हॉल में खाने-पीने का सामान, मोबाइल फोन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी, प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों और कर्मियों की शंकाओं का समाधान जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स ने किया।


Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version