Jamshedpur Protest News (प्रकाश कुमार गुप्ता) : शौण्डिक (सूढ़ि) समाज ने जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया में संशोधन करने और शौण्डिक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग को लेकर विशाल रैली का आयोजन किया। यह रैली साकची रेड क्रॉस भवन से निकलकर जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंची, जहां सैकड़ों की संख्या में लोग नारे लगाते हुए प्रदर्शन करते नजर आए। समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा।
सौंपे गए मांग पत्र में शौण्डिक समाज का जाति प्रमाण पत्र बनाने में संशोधन करने, झारखंड में शौण्डिक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने और जाति प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को सरल बनाने की मांग की गई। समाज के नेताओं ने कहा कि विगत 75-80 वर्षों से शौण्डिक समाज के लोग स्थाई तौर पर रहने के बावजूद जाति प्रमाण पत्र से वंचित हैं। यही नहीं, टिस्को और टेल्को जैसी कंपनियों में काम करने वाले उनके परिवारों को भी शिक्षा और नौकरी में भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।

पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में विधायक पूर्णिमा साहू से उठाएंगे, और यदि सरकार ने इस मुद्दे पर उचित कदम नहीं उठाया तो शौण्डिक समाज सड़क से लेकर सदन तक उग्र आंदोलन करेगा।
समाज के अन्य नेताओं ने भी स्पष्ट किया कि झारखंड सरकार द्वारा शौण्डिक समाज के साथ सौतेलापन का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा और इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
इस मौके पर नंदलाल साहू, सुनील गुप्ता, अमित साहू, विकास दास और अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।