Jamshedpur : Tatanagar सिविल डिफेंस टीम ने नव नियुक्त क्षेत्रीय प्रबंधक समीर सौरभ का किया भव्य स्वागत
Jamshedpur (प्रकाश कुमार गुप्ता): Tatanagar रेल सिविल डिफेंस टीम द्वारा नव पदस्थापित क्षेत्रीय प्रबंधक सह आपदा अधिकारी समीर सौरभ का शुक्रवार को उनके कार्यालय परिसर में गर्मजोशी और सम्मान के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर एक विशेष वेलकम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर समीर सौरभ का अभिनंदन करते हुए की गई। अपने संबोधन में उन्होंने पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल के कार्यकाल की उल्लेखनीय उपलब्धियों और आयोजित किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी।
संतोष कुमार ने बताया कि सिविल डिफेंस टीम ने जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर आपदा प्रबंधन और जन-जागरूकता अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इसके अतिरिक्त, झारखंड सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य एवं आपदा संबंधी अभियानों में भी टीम की सक्रिय भागीदारी रही है।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर रूपरेखा तैयार की गई तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई।
नव क्षेत्रीय प्रबंधक समीर सौरभ ने सिविल डिफेंस टीम के कार्यों की सराहना करते हुए कहा,
> “आप लोगों की प्रतिबद्धता और सेवा भावना प्रशंसनीय है। मैं पूरी तरह से आप सभी के साथ हूँ और भविष्य में हर संभव सहयोग करूंगा।”
इस स्वागत समारोह में डेमोस्ट्रेटर अनिल कुमार सिंह, कल्याण कुमार साहू, वॉलंटियर गीता कुमारी, अनामिका मंडल, अनिता टुडू सहित क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम सौहार्द्रपूर्ण और प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें टीम भावना और सेवा के प्रति निष्ठा स्पष्ट रूप से दिखाई दी।