» जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में सातवें दिन भी चलाया गया नो पार्किंग में वाहन जांच अभियान
» जाम मुक्त शहर बनाने में शहरवासियों से सहयोग अपेक्षित, सड़कों का अतिक्रमण कर वाहन खड़ा नहीं करें… एसडीएम धालभूम
Jamshedpur Traffic Issue : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जमशेदपुर शहर को जाम मुक्त बनाने के उद्देश्य से लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में सातवें दिन भी साकची व बिष्टुपुर क्षेत्र के नो पार्किंग जोन में सड़कों के अतिक्रमण को लेकर जांच अभियान चलाया गया तथा नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले चालकों से जुर्माना वसूला गया।
अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने कहा कि इस अभियान में शहरवासियों से भी परस्पर सहयोग अपेक्षित है। बाज़ार व भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाम की स्थिति में पहले से सुधार हुआ है। सड़कों को शत प्रतिशत जाम मुक्त रखने में आगे भी शहरवासियों से सहयोग अपेक्षित है। उन्होने अपील किया कि शहरवासी नो पार्किंग जोन में वाहनों की पार्किंग नहीं करें, इससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है। जांच के क्रम में पकड़े जाने पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जाएगी। जांच अभियान में कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री चंद्रजीत सिंह, एमवीआई श्री सूरज हेंब्रम, ट्रैफिक इंस्पेक्टर श्री मनोज कुमार व अन्य पदाधिकारी, कर्मी शामिल थे।