संस्कृति हमारी पहचान है – केन्द्रीय सचिव गोपेश महतो
Jhimri Traditional dance – सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के ऊं मां विनापाणि क्लब झिमड़ी छातारडीह के सौजन्य से शुक्रवार को सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में झूमर सांस्कृतिक का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें बिहार, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड के प्रसिद्ध झूमर सम्राट संतोष महतो एवं उनके सहयोगियों ने झुमर नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।दर्शकों को अपने नृत्य और गीत से भावविभोर कर दिया।

वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन जेएल के एम पार्टी के केन्द्रीय सचिव गोपेश महतो ने फीता काट कर किया। उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृति ही झारखंडवासियों का पहचान है। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन से ही हम इस आधुनिक युग में संस्कृति को बचाए रख सकते हैं। उन्होंने आयोजन समिति का प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में हमारे कई सांस्कृतिक विधाएं विलुप्त होने के कगार पर है और ग्रामीणों द्वारा ऐसा आयोजन सराहनीय है।
वहीं पंसस पद्मलोचन महतो ने कहा कि हमारी संस्कृति को बचाने के लिए गर्दन भी देना पड़े तो कम है । उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसा आयोजन पर हर तरह का सहयोग किया जाएगा।मौके पर पंचायत समिति सदस्य पद्मलोचन महतो, शिक्षक चिरंजीत महतो, बासुदेव, पूर्ण शशि,अंगद ,समर महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।