Jhinkpani Cultural Program : मकर सक्रांति सह टुसु पर्व के अवसर पर झींकपानी प्रखंड के जोड़ापोखर गोपसाई में बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य रघुनाथ गोप ने कहा कि गांव के बच्चे ऐसे ही छोटे छोटे कार्यक्रम में भाग लेने से ही अपने प्रतिभा को निखारेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पूर्वी गोप, द्वितीय अदिति गोप, तृतीय ललिता गोप,चतुर्थ हिमानी गोप ,पांचवां स्थान गायत्री गोप ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर विजेताओं को प्रकाश गोप, सागर गोप, अनिल कश्चप, तारा देवी, सुमित्रा देवी एवं अन्य लोगों द्वारा दी गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समीर गोप,लक्ष्मी गोप, निर्मला गोप,जगन्नाथ गोप, हेमलता गोप, जमुना गोप,राजेन्द्र गोप, दुतिका गोप, हीरामन गोप, दिलीप गोप, लक्ष्मण गोप एवं अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।