चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता): Kartik Oraon के पुण्यतिथि पर कांग्रेस भवन ,चाईबासा में रविवार को कांग्रेसियों ने कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। जिसके उपरांत उनके जीवन कृत्य पर परिचर्चा भी की गई । परिचर्चा को संबोधित करते हुए कांग्रेस आरजीपीआरएस प्रदेश महासचिव त्रिशानु राय ने कहा महान व्यक्ति अपने कार्य, विचार आदि से लोगों के मध्य अपनी अमिट छाप सदा के लिए छोड़ जाते है। वे महान आत्मा समाज के उत्थान व विकास के लिए ही अपना सब-कुछ न्यौछावर कर देते है। कार्तिक उरांव भी इसी तरह के महापुरूष थे, जिनका सम्पूर्ण जीवन एक कर्मयोगी का था। कार्तिक उरांव सदैव समाज व राष्ट्र की प्रगति की सोचते थे।
कार्तिक उरांव ने जनजातीय समाज में शिक्षा की अलख जगाई। कांग्रेसियों ने एक स्वर में कहा कि कार्तिक उरांव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी, जब उनकी ढृढ़ संकल्प, इच्छाशक्ति, सच्ची लगन, मानव-प्रेम, देशभक्ति, शिक्षा-प्रेम, सेवा-समर्पण आदि की भावना का अनुकरण करेंगे, उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला महासचिव लियोनार्ड बोदरा , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , सिकुर गोप , क्रांति मिश्रा , मो. अरसलाम , अमरजीत कुजूर , बुलबुल बोयपाई , चोकरो गोप , सुशील कुमार दास सहित अन्य उपस्थित थे ।