Kolhan Division Political News (प्रकाश कुमार गुप्ता) : विधायक दल के नेता प्रदीप यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी के०राजू के निर्देशानुसार पार्टी के मंत्रियों को प्रमण्डलवार दायित्व सौंपा गया है, तथा विधायकों को दो-दो जिला का दायित्व सौंपा गया है । जो प्रति माह संबंधित प्रमण्डल तथा जिलों में जिला के जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक में भाग लेंगे और संगठन को ग्रासरूट तक ले जाने का काम करेंगे। इसके निमित झारखंड राज्य के मंत्री राधा कृष्ण किशोर को कोल्हान प्रमंडल क्रमशः प०सिंहभूम , सरायकेला-खरसावां व पूर्वी सिंहभूम तथा विधायक सोनाराम सिंकु को क्रमशः प०सिंहभूम व सायकेला- खरसावां जिला का दायित्व सौंपा गया है ।
मंत्री राधा कृष्ण किशोर प्रत्येक महीने की दस अथवा ग्यारह तारीख को कोल्हान प्रमण्डल मुख्यालय , चाईबासा का दौरा करने की जिम्मेवारी दिया गया है, ताकि वे प्रमण्डल के कांग्रेस जिलाध्यक्षों और प्रखण्ड अध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे और विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और उनके ध्यान में लाए गए कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों की शिकायतों एवं विषयों को हल करने के लिए अपने स्तर से समाधान कराएंगे ।
वहीं जगन्नाथपुर के विधायक सोनाराम सिंकु संगठन सशक्तिकरण के लिए जिला अध्यक्ष के सहयोग के लिए हर महीने की पहली तारीख को एक जिला में एवं महीने के पंद्रह तारीख को दूसरे जिले में बैठक करेंगे ।
विधायक सोनाराम सिंकु को प०सिंहभूम तथा सरायकेला- खरसावां जिला के लिए दिए गए दायित्व/जिम्मेदारियां निम्म्वत है :-
1. निर्धारित तिथियों पर जिला कांग्रेस कमिटी की मासिक बैठकों में भाग लेना, जिला कांग्रेस कमिटी, प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी और मंडल कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर से जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना।
2. जिला कांग्रेस कमिटी एवं प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से प्राप्त शिकायत याचिकाओं का विवरण एकत्र करना और संबंधित सरकारी अधिकारियों या मंत्री से व्यक्तिगत रूप से मिलकर शिकायतों के समाधान के लिए कदम उठाना।
3. संविधान बचाओ राष्ट्रीय पदयात्रा के साथ-साथ और भी एआईसीसी एवं प्रदेश द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को क्रियान्वित करना।
4. बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समितियों के कामकाज की समीक्षा करना और समिति को प्रभावी ढंग से काम करने में मदद करना।
5. पार्टी में युवाओं और महिलाओं, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को बढ़ावा देने के लिए जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों को प्रोत्साहित करना।
इसे लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस भवन ,चाईबासा में पार्टी के पदाधिकारियों तथा सदस्यों संग बैठक किया गया । बैठक के उपरांत कांग्रेसियों ने संबंधित मंत्री तथा विधायक तथा टीएससी के सभी नव मनोनीत सदस्यों को शुभकामनाएं व बधाई भी प्रेषित किया। बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय,ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष रंजीत यादव, नगर अध्यक्ष मो.सलीम, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां,मंडल अध्यक्ष सोमा पुरती,महीप कुदादा, सुभाष राम तुरी, गुरुचरण सोनकर, राकेश सिंह, सुशील दास आदि उपस्थित थे।