Kudukh Library Pulhatu Honor Meet 2024 (प्रकाश कुमार गुप्ता) : हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी कुडूख पुस्तकालय पुलहातु सम्मान सह मिलन समारोह 2024 किया जा रहा है। इस अवसर मे बच्चों के लिए ड्राइंग निबंध गणित सामान्य ज्ञान तथा इंग्लिश ग्रामर की प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 25/12/2024 को कुडूख पुस्तकालय पुलहातु मे किया गया क्लास LKG से क्लास 4th के लिए ड्राइंग, क्लास 5 से 6 के लिए निबंध लेख, एवं क्लास 7 से 10 गणित सामान्य ज्ञान तथा इंग्लिश ग्रामर प्रतियोगिता मे कुल 220 बच्चो ने भाग लिया प्रतियोगिता मे सफल बच्चों को 31/12/2024 को नव वर्ष मिलन सह समारोह मे पुरस्कृत किया जायेगा आज के इस सफल आयोजन मे कुडूख पुस्तकालय के संरक्षक – दुर्गा खलखो एवं महावीर बरहा, पुलहातु- मुखिया धर्मा तिग्गा,कुडूख पुस्तकालय से विक्रम खलखो, संदीप कुजूर, सुमित बरहा, सरिता खलखो, रजनी कुजूर, अंचल कच्छप,लक्की कुजूर,जस्टिन तिग्गा, ज्योति बरहा, तुरम जरिका, सूरज नीमा, रोहित खलखो, राकेश लकड़ा, धीरज कुजूर, शिवा बरहा उपस्थित थे |
Kudukh Library Pulhatu Honor Meet 2024 : कुडूख पुस्तकालय पुलहातु
By SHEKHAR SUMAN - EDITOR
Leave a Comment