Kukru block football competition – कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत चौकेगाड़िया स्थित कुकड़ू फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय आंचलिक फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को फाइनल मुकाबला जेकेएस चींगड़ा एवं डीजीटल सेवा के बीच हुई। प्रतियोगिता का फाइनल खेला में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार साहू, झारखंड अधिविध परिषद के सदस्य डॉ अरूण कुमार महतो , प्राचार्य उपेन महतो, समाज सेवी बसंत पोद्दार,प्रेस क्लब सरायकेला के संरक्षक संतोष कुमार , वरिष्ठ पत्रकार अरुण माझी,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृतिवास महतो,आजसु प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत चन्द्र महतो आदि ने परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गीत के साथ शुभारंभ किया गया। खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए राजेश ग्रुप, डिजिटल सेवा डुमटांड़ ने जेकेएस चींगड़ा को एक गोल से परास्त कर विजेता बना।
उद्घाटन समारोह के बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत करता है। ग्रामीण स्तर पर आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं।

प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खेल में हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित हुए।
आयोजन समिति की ओर से प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया,जिसमें विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए व ट्राफी , उप विजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार 75 हजार रुपए व ट्राफी,तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 40-40 हजार रुपए एवं वेस्ट खिलाड़ी व गोलकीपर को साइकिल, जर्सी, ट्राफी आदि देकर पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कुकड़ू अंचल फुटबॉल कमेटी एवं स्थानीय खेल प्रेमियों की अहम भूमिका रही। समिति ने शांति पूर्ण तरीके से खेल सम्पन्न होने पर पुलिस प्रशासन एवं क्षेत्र के खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। मौके पर आयोजन समिति के विष्णु कुमार, सचिदानंद महतो, रामभजन कुमार,बादल महतो, मंगल सिंह मुण्डा, नरोत्तम गोप,मेघनाथ महतो, विभिषण योगी आदि उपस्थित थे।



