Kukru football tournament – कुकड़ू प्रखंड अंतर्गत चौकेगाड़िया स्थित कुकड़ू फुटबॉल मैदान में आयोजित दो दिवसीय आंचलिक फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति, जनप्रतिनिधि एवं खेल प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज सेवी खगेन महतो,मंगल सिंह मुण्डा के द्वारा किया गया। मौके पर कुकड़ू प्रखंड प्रमुख प्रतिभा वाला सिंह पातर, समाज सेवी निरंजन महतो, भाजपा मंडल अध्यक्ष भरत चन्द्र महतो,वरिष्ठ पत्रकार अरुण माझी, प्रदीप कुमार साहू,झारखंड मुक्ति मोर्चा के कुकड़ू प्रखंड अध्यक्ष कृतिवास महतो , अजित सिंह मुण्डा,मनोज मछुआ, सचिदानंद महतो,आजसू प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो विशेष रूप से उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह के बाद अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और आपसी भाईचारे की भावना को मजबूत करता है। ग्रामीण स्तर पर आयोजित इस तरह की प्रतियोगिताएं प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं।

प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दूर-दराज के क्षेत्रों से आई टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, वहीं दर्शकों से मैदान खचाखच भरा रहा।
आयोजन समिति की ओर से प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कारों की घोषणा की गई है। जिसमें प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपए,द्वितीय पुरस्कार
75 हजार रुपए,तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 40-40 हजार रुपए दिया जाएगा।
आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार शाम को फाइनल मैच के बाद किया जाएगा, जिसमें विजेता एवं उपविजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कुकड़ू आंचल फुटबॉल कमेटी एवं स्थानीय खेल प्रेमियों की अहम भूमिका रही। समिति ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों को लगातार बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिल सके।



