MAA YOUTH CLUB DUMRA – चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जहां सोमवार को चारों ओर गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, वहीं सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मां युथ क्लब डुमरा (MAA YOUTH CLUB DUMRA) में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में कत्थक व क्लासिक डांसर रिया पाठक एवं कंचन डांस धमाका का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार साहू,उप प्रमुख दीपक कुमार साहू, वरिष्ठ पत्रकार अरुण माझी, शिवनाथ महतो, सुधीर कुंभकार , शंभू सेन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। वहीं हाड़ात में झुमर नृत्य कार्यक्रम का उद्घाटन उप प्रमुख दीपक कुमार साहू ने फीता काट कर किया। रांची के सिल्ली से आए झारखंड एवं बंगाल के सुप्रसिद्ध क्लासिक डांसर रिया पाठक के अदाकारी से लोग कायल हो गया दर्शकों ने जमकर मनोरंजन किया।
.
.
.
.
.
.
.
.


वहीं पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने अपने संबोधन में कहा कि सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामीण युवाओं ने इस तरह का भव्य आयोजन कर ग्रामीण एकता का परिचय दिया। ऐसे आयोजन से मनोरंजन के साथ ही आपसी एकता भी कायम रहता है।
इस दौरान उप प्रमुख दीपक कुमार साहू , वरिष्ठ पत्रकार अरुण माझी,सुधीर कुंभकार, राजन रक्षित आदि ने भी लोगों को संबोधित किया । मौके पर राजन रक्षित, साधु सिंह मुण्डा, त्रिलोक सिंह मुण्डा, शेखर सुमन,सुमन दत्ता,शौरभ सेन , नारायण चक्रवर्ती,रितिक रक्षित, उज्जवल चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।



