Manoj Das Memorial Cricket Tournament : बंडामुंडा के तिलकानगर स्थित खेल मैदान पर न्यू जेनरेशन क्लब के द्वारा आयोजित तृतीय मनोज दास मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो चुका है। इस दौरान राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक मुख्य अतिथि एवं प्रशांत सेठी और पत्रकार देव कुमार दे सम्मानीय अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच बिट्टू एकादश और मॉन्स्टर एकादश टिम के बीच खेला गया। जिसमें बिट्टू एकादश के टिम ने पहले बल्लेबाजी कर आठ ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए।
जिसके मुकाबले में मॉन्स्टर एकादश के टिम ने पांच ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नायक ने कहा कि इंसान के मौत हो जाने पर अक्सर लोग उसे भूल जाते है। लेकिन तिलकनगर के युवावर्ग अपने साथी स्वर्गीय मनोज दास के याद में जो खेल का आयोजन करते है वो कबीले तारीफ है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने के साथ ही खेलकूद के प्रति लगाव बढ़ाने की अपील की।
इस टूर्नामेंट में क्षेत्र के कुल 16 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट के समापन पर विनर एवं रनर टीम को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजक कमेटी के चंदन चौबे,अखिलेश सिंह,उत्तम मोहंती,के दुर्योधन राव,काहुल साह,विक्की साह,संदीप वस्त्रकार,संजय कुमार आदि का अहम भूमिका रहा।