Marwari Yuva Manch (प्रकाश कुमार गुप्ता): मारवाड़ी युवा मंच, चाईबासा शाखा द्वारा इंटर स्कूल बैडमिंटन और कैरम चैंपियनशिप का आयोजन आज को बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम की शुभारम्भ सुबह 10:30 बजे मुख्य अतिथि डॉ. विजय मुंधरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया जो कि चाईबासा के प्रसिद्ध चिकित्सक और हृदय रोग विशेषज्ञ हैं, समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी पहचान रखते हैं। वे समाज के पहले चिकित्सकों में से एक हैं, जिन्होंने चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। स्कूलों की भागीदारी और प्रतियोगिता चैंपियनशिप में 132 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें संत जेवियर स्कूल, एसपीजी स्कूल, मारवाड़ी मध्य विद्यालय, रुंगटा स्कूल, मधुसूदन स्कूल, डीएवी स्कूल, सेंट विवेका स्कूल, डीपीएस स्कूल, स्कॉट स्कूल और जमशेदपुर के अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सलाहकार और वरिष्ठ सदस्यगण की विशेष भूमिका कार्यक्रम में सलाहकार सदस्य अनिल मुरारका, सुशील चोमल, राजकुमार मुंदडा, बलराम सुल्तानिया एवं वरिष्ठ सदस्य उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रूंगटा उपस्थित हुए। आज के इस शुभारंभ के कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष कन्हैया गर्ग, सचिव गोविन्द मोहता, पीयूष गोयल, रवि अग्रवाल, नीति अग्रवाल, शशांक अग्रवाल, अजय मोहता, मोहित सराफ, रोशन अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल, आशीष चौधरी, मुकेश अग्रवाल, आदित्य राज अग्रवाल, हर्ष सुल्तानिया और मोहित अग्रवाल ने भी अपनी भूमिका निभाई। मंच संचालन युवा सौरभ मुधरा द्वारा किया गया।खेल प्रतियोगिता का समापन कल दिनांक 22/12/24 को किया जायेगा