MLA SABITA MAHTO – कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चोकेगढ़ीया में शनिवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक सविता महतो शामिल हुए। इस दौरान विधायक नें फुटबॉल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर हौसला बढ़ाया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उज्जवल भविष्य कामना कर कहा कि स्थानीय फुटबॉल खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है , उसे निखारने की जरूरत है।
उन्होंने खिलाड़ियों को एकाग्रता और लगन के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य चारुचांद किस्कु, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, दिलीप महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, करण सिंह , इंद्रजीत महतो, कित्तीवास महतो, उपेन चंद्र महतो, निरंजन महतो, झूलन कुमार, गोपेश्वर कुम्हार, परेश महतो, हरे कृष्ण महतो आदि काफी संख्या में ग्रामीण व खेल प्रेमी उपस्थित थे।