Monsoon Agriculture Review Meeting : उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में कृषि, उद्यान, मत्स्य और सहकारिता विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई । उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र पासवान की अध्यक्षता में आहूत बैठक का मुख्य उद्देश्य मॉनसून की शुरुआत के साथ ही कृषि क्षेत्र में चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करना था ।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में किसानों को बीज, उर्वरक और अन्य संसाधनों की समय पर उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बीज वितरण कार्य में तेजी लाएं और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र किसान बीज वितरण से वंचित न रहे। वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति दोनों होनी चाहिए।
बैठक में केसीसी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जैविक खेती, मिट्टी परीक्षण, कृषक पंजीकरण, मौसम आधारित फसल सलाह, बीमा योजनाओं की अद्यतन स्थिति पर भी चर्चा की गई। साथ ही, बीएओ, कृषक मित्रों एवं एटीएम/बीटीएम के माध्यम से गांव-स्तर पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया गया।
उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया कि मधुमक्खी पालन कार्यक्रमों को गति दें और किसानों को जानकारी उपलब्ध करायें। मत्स्य विभाग से मछली बीज वितरण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत करने को कहा गया।
सहकारिता विभाग को निर्देशित किया गया कि लैंपस के माध्यम से किसानों को सशक्त करें, फसल बीमा एवं कृषि बीज वितरण में तेजी लाई जाए तथा निगरानी व्यवस्था मजबूत की जाए।
उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों से कहा कि विभागीय योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचे, इसके लिए समन्वित प्रयास और फील्ड विजिट को प्राथमिकता दें। साथ ही लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं।
बैठक में डीडीएम नाबार्ड, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, पणन सचिव बाजार समिति, उप निदेशक आत्मा, केवीके, एलडीएम के प्रतिनिधि सहित सभी प्रखंडों के कृषि एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।