Chaibasa Ranchi railway project (प्रकाश कुमार गुप्ता) : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने सोमवार को जमशेदपुर के द वेव इंटरनेशनल होटल में आयोजित चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के सांसदों की डिवीजनल कमेटी की बैठक में रेलवे अधिकारियों के सामने अपने संसदीय क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बैठक में रेल महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा और चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया सहित अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों के समक्ष कुल 32 मांगें रखीं, जिनमें चाईबासा जिला मुख्यालय को राजधानी रांची से रेल मार्ग से जोड़ने की प्रमुख मांग शामिल थी।
सांसद ने चाईबासा को रांची से रेल मार्ग से जोड़ने की लंबे समय से चली आ रही मांग को दोहराया, जिससे क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान मिल सके। इसके अलावा, उन्होंने चक्रधरपुर स्टेशन पर वाशिंग साइट की पुनः स्थापना, रेलवे भर्ती बोर्ड की पुनः स्थापना, और स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
सांसद ने यह भी मांग की कि चक्रधरपुर स्टेशन पर बुकिंग काउंटर पुनः खोला जाए और रेलवे अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाए। साथ ही, टाटानगर और आदित्यपुर के स्टेशनों में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विशेष ध्यान देने की अपील की। अन्य मांगों में छोटे स्टेशनों पर ठहराव, बेहतर शौचालय और पेयजल सुविधाएं, और एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार भी शामिल था।
सांसद ने यह भी सुझाव दिया कि टाटानगर और बिलासपुर के बीच चलने वाली ट्रेन के छोटे स्टेशनों पर ठहराव और यात्री सुविधा के लिए उचित भाड़ा निर्धारित किया जाए। सभी सुझावों को सकारात्मक रूप से लेकर रेलवे अधिकारियों ने इनपर विचार करने का आश्वासन दिया।