नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहली बार सांसद और वर्षों बाद विधायक की उपस्थिति से झूम उठे ग्रामीण
Naxal affected areas development (प्रकाश कुमार गुप्ता) : पश्चिमी सिंहभूम के सुदूर और नक्सल प्रभावित गुदड़ी प्रखंड अंतर्गत बांदु पंचायत में रविवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब पहली बार सांसद जोबा माझी और करीब दो दशक बाद विधायक जगत माझी गांव पहुंचे। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति से पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक नृत्य से जोरदार स्वागत किया।
ग्रामीणों ने सांसद और विधायक से सीधा संवाद करते हुए मोबाइल नेटवर्क, सड़क, बिजली, अस्पताल, एफसीआई गोदाम, पेयजल सहित कई मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर अपनी समस्याएं साझा कीं। उनका कहना था कि “बिना देखे वोट देते हैं, अब समाधान की उम्मीद भी आपसे है।”
सांसद जोबा माझी ने कहा, “गुदड़ी के ग्रामीण हमारे परिवार जैसे हैं। आपकी हर समस्या का समाधान अबुआ सरकार के नेतृत्व में किया जाएगा। दो वर्षों में सड़कों की तस्वीर बदली जाएगी।” उन्होंने बताया कि मोबाइल नेटवर्क की समस्या को लेकर उन्होंने दिल्ली में दूरसंचार मंत्री से मुलाकात की है, और प्रशासनिक स्तर पर काम शुरू हो गया है।
विधायक जगत माझी ने भरोसा दिलाया कि गुदड़ी अब विकास से अछूता नहीं रहेगा। सबसे पहले मोबाइल कनेक्टिविटी, फिर सड़कों और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बांदु, कामरोड़ा और बिरकेल पंचायतों में सड़क निर्माण के लिए सर्वे कार्य प्रगति पर है, और जल्द ही धरातल पर इसका असर दिखाई देगा। साथ ही उन्होंने हर महीने प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार आयोजित करने की जानकारी देते हुए जनता से सीधा संवाद बनाए रखने की अपील की।
इस मौके पर जिप सदस्य बीरेन कंडुलना, गुदड़ी झामुमो अध्यक्ष सुनील बुढ़, उप मुखिया नरेश लुगुन, अकबर खान, रोलेन बरजो, जोगेन्द्र भुइयां, विलबर तिलमिम, पीटर टोपनो, मसीह प्रकाश तिलमिम, योगेन्द्र भुइयां सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
गुदड़ी की धरती पर उम्मीद की किरण चमकी है — विकास अब दूरी नहीं, हकीकत बनने को है।