पेसा कानून जल्द लागू हो : सुनीत शर्मा
PESA Act Implementation (प्रकाश कुमार गुप्ता) : जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में मनोनीत होने पर मनोहरपुर के सम्मानित युवा विधायक जगत माझी जी को भारत के संविधान की उद्देशिका भेंट कर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुनीत शर्मा ने बधाई एवं मंगलकामनाएं प्रेषित किया।
वन संरक्षण और पलायन जैसे गंभीर विषय पर चर्चा की गई,पंचायती राज्य विभाग विधायक के साथ समन्वय स्थापित कर उनके विधानसभा में झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में मदद करेगी।
आरजीपीआरएस(राजीव गांधी पंचायती राज संगठन)के प्रदेश अध्यक्ष ने आशा जताया कि संविधान के अनुरूप पेसा कानून 1996 जल्द ही लागू होगा । यह मुलाकात जनहित की आकांक्षाओं को ध्यान में रख कर किया गया विशेषकर सारंडा वन को संरक्षित करने में महती भूमिका निभाए माननीय विधायक एवं पंचायती राज व्यवस्था में मुखिया को पूर्व की भांति वित्तीय राशि उपलब्ध कराए सरकार ।
मौके पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के रांची महानगर अध्यक्ष अंजनी रंजन भी शामिल रहें।