Phule Jayanti Celebration (प्रकाश कुमार गुप्ता) : डांगोवापोसी में इस वर्ष भी बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं एवं महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती का आयोजन बड़े ही उत्साह, श्रद्धा और सामाजिक चेतना के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन एससी/एसटी/ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ तथा अखिल भारतीय मूल निवासी अनुसूचित जाति संघ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
प्रभात फेरी से हुई शुरुआत, गूंजे बहुजन नारों से आसमान
सुबह प्रभात फेरी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। बहुजन महापुरुषों के चित्रों, नीले झंडों और पंचशील ध्वज के साथ निकाली गई इस फेरी में “जय भीम, जय बिरसा, जय फुले, जय संविधान” जैसे नारों से वातावरण गूंज उठा।
बच्चों में दिखा ज्ञान और कला का उत्साह
सुबह के सत्र में स्कूली बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें स्थानीय विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित कर उनके उत्साहवर्धन के साथ सामाजिक चेतना का संदेश भी दिया गया।

सामाजिक विचारों से सजा मंच, ‘नमस्ते भोजन’ बनी खास पहल
दिनभर चले इस आयोजन में समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों और वक्ताओं ने बहुजन महापुरुषों की विचारधारा और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला। आयोजन स्थल पर ‘नमस्ते भोजन’ की विशेष व्यवस्था ने सामाजिक समरसता को और भी मजबूत किया।
सांस्कृतिक संध्या में जागरूकता और मनोरंजन का संगम
शाम को रंग-बिरंगी आतिशबाजी और केक कटिंग के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ओडिशा से आए प्रसिद्ध गायक जसवंत नाग और उनकी टीम ने सामाजिक जागरूकता से ओतप्रोत गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। महिला कलाकारों के नृत्य और बच्चों के तार्किक भाषणों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
पूर्व विधायक का आह्वान, “अपना इतिहास जानें, दिशा खुद पाएंगे”
पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने युवाओं से बहुजन नायकों की विचारधारा से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि अपने इतिहास को जानकर ही समाज को नई दिशा दी जा सकती है।
समापन में पुष्पांजलि और आभार
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों को पुष्पमाला पहनाकर किया गया। आयोजन की सफलता में संघ के सभी पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों का अहम योगदान रहा, जिन्हें आयोजकों ने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।