Pilid Stadium Football Tournament – प्रखंड क्षेत्र के पिलीद स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय टुसु मेला सह फुटबॉल प्रतियोगिता में विधायक सविता महतो सामिल हुए और लोगों का उत्साहवर्धन किया। विधायक ने मेला का लुत्फ उठाया एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल खेला व महिला फुटबॉल खेल में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। मेला में मेला संस्थापक सेवा भारती के संयोजक अशोक अग्रवाल के द्वारा टुसु व विजेता टीमों को राम चरित मानस रामायण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

टुसु चौडलों को भी पुरस्कृत किया गया। महिला टीम में जीनीएस महिला टीम मिलन चौक को प्रथम व उप विजेता बड़ा चुनचुड़ीया महिला टीम को द्वितीय पुरस्कार एवं पुरुष वर्ग के खेल में प्रथम विजेता टीम एस एससी नावाडीह , द्वितीय उप विजेता टीम एसीबी मिलन चौक को पुरस्कृत किया गया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे पति पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो द्वारा इस मेला को संवारने का कार्य किया था एवं स्टेडियम का भी निर्माण कराया था।
.
.
.
.
.
.
.
.


उन्होंने कहा कि आगे भी मेला और फुटबॉल प्रतियोगिता को बचाए रखने में सहयोग किया जाएगा। उन्होंने स्टेडियम का मरम्मती कराने की भी घोषणा की । विधायक ने टुसु को पुरस्कृत किया एवं महिला गैलरी में महिलाओं के साथ बैठकर खेल का आनंद लिया। मौके पर पूर्व मुखिया पंचानन पातर, बृंदावन महतो, अरूण माझी,गणपति महतो, दिलीप कुमार दास, विश्वरंजन महतो, बलराम महतो, सोहराई पुरान, गंगाधर पुरान, संजय पुरान, कोलेश्वर तिवारी, किशोर कुमार महतो, प्रफुल्य महतो, हाकीम महतो आदि उपस्थित थे।



