Potka Handpump Restoration — प्रखंड पेयजल विभाग ने सक्रियता दिखाते हुए ग्रामीणों को राहत दी है। बीते दिनों ग्रामीणों की शिकायत और पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल के आवेदन पर विभाग ने त्वरित कार्रवाई की है। कुम्हार पाड़ा क्षेत्र में लंबे समय से खराब पड़े चापाकलों की मरम्मती करवाई गई, जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है।
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ग्रामीणों ने खराब चापाकलों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए पूर्व जिला पार्षद करुणामय मंडल ने विभाग से इसकी मरम्मती की मांग की थी। विभाग ने तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में कुल चार में से तीन चापाकलों की मरम्मती तत्काल करवा दी थी।
हालांकि, समय की कमी के कारण पूर्व मुखिया अनिता सरदार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सूजन सरदार के घर के सामने स्थित एक चापाकल की मरम्मती उस दिन नहीं हो पाई थी। लेकिन आज विभागीय मिस्त्री ने उक्त चापाकल को भी ठीक कर दिया है।
गर्मी और तेज धूप को देखते हुए पानी की बढ़ती जरूरत को ध्यान में रखते हुए विभाग की इस तत्परता की पूर्व पार्षद करुणामय मंडल ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की बुनियादी समस्याओं के प्रति विभाग का यह रुख सराहनीय है और आने वाले समय में भी इसी तरह कार्य होते रहें, इसकी उम्मीद है।