पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने बीडीओ व जेई को कराया अवगत
Potka Water Shortage News : कुलडीहा पंचायत अंतर्गत स्थित दीनबंधु कुष्ठ आश्रम में रह रहे कुष्ठ पीड़ित परिवार इन दिनों भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। आश्रम में कुल तीन चापाकल हैं, जिनमें से दो चापाकल विगत छह माह से खराब पड़े हुए हैं। ऐसे में आश्रम वासियों को मात्र एक चालू चापाकल पर निर्भर रहना पड़ रहा है, जिससे उनकी परेशानी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
जानकारी के अनुसार, आश्रम में लगभग 20 कुष्ठ पीड़ित परिवार निवास करते हैं, जिनमें कई बुजुर्ग एवं बीमार हैं जो चलने-फिरने में भी असमर्थ हैं। ऐसे में पीने, खाना बनाने, नहाने जैसे जरूरी कामों के लिए एकमात्र चापाकल काफी नहीं है। गर्मी बढ़ने के साथ यह समस्या और विकराल रूप ले चुकी है।

स्थानीय बस्ती प्रधान बुद्धेश्वर पात्र ने जब पंचायत स्तर पर समाधान की कोई पहल नहीं होते देखी, तो उन्होंने यह समस्या पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल को बताई। श्री मंडल ने इस गंभीर समस्या को गंभीरता से लेते हुए पोटका बीडीओ एवं विभागीय जेई श्री होरो को दूरभाष एवं व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित किया। साथ ही, उन्होंने दोनों खराब चापाकलों की शीघ्र मरम्मत कराने की मांग की है।
पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल ने आशा जताई है कि संबंधित विभाग त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द आश्रम के लोगों को इस पेयजल संकट से राहत दिलाएगा।
स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से अपील है कि वे ऐसे संवेदनशील मामलों में तत्परता दिखाएं ताकि बेसहारा लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े।