Lathicharge on students in Namkum : सोमवार को रांची के नामकुम स्थित सदाबहार चौक के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना सामने आई। इस पर जिला प्रशासन ने संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर सफाई दी। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि 16 दिसंबर से झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) के सफल उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो रहा था। प्रशासन को सूचना मिली थी कि कुछ असंतुष्ट उम्मीदवार डॉक्यूमेंट फाड़ने और आयोग कार्यालय में प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। इसे रोकने के लिए एसडीओ ने क्षेत्र में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की थी।
प्रदर्शनकारियों ने किया हंगामा, प्रशासन ने किया हल्का बल प्रयोग
सोमवार को करीब 200 प्रदर्शनकारी, जिनका नेतृत्व देवेंद्र महतो कर रहे थे, नामकुम बाजार से सदाबहार चौक तक पहुंचे। प्रशासन के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए आए छात्रों को प्रभावित किया। मौके पर मौजूद दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के बावजूद प्रदर्शनकारी नहीं माने। इसके बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया। पुलिस ने प्रदर्शन के दौरान देवेंद्र महतो और उनके दो साथियों, मधु रजक और मनोज महतो, को हिरासत में लिया।
हिंसक प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं: एसएसपी
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बल प्रयोग से पहले प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और गिरफ्तारी देने की अपील की गई थी, लेकिन वे हंगामा करते रहे। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों की पूर्व गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। एसएसपी ने चेतावनी दी कि यदि विधि व्यवस्था प्रभावित की गई, तो नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार के हिंसक प्रदर्शन से बचें।
प्रशासन ने की शांति की अपील
प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों और छात्रों से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी विवाद का समाधान बातचीत से निकाला जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी रहेगी और इसे बाधित करने वालों पर कार्रवाई होगी।