Ravi Jaiswal Helping Underprivileged Children (प्रकाश कुमार गुप्ता) : होली के अवसर पर गरीब और जरूरतमंद बच्चों को खुशियों का तोहफा देने के लिए समाजसेवी रवि जायसवाल ने एक अनोखी पहल की। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के आसपास के कई गांवों में आज भी गरीबी की मार झेल रहे बच्चों के पास त्योहार मनाने के लिए आवश्यक सामान नहीं होता। इस बात को ध्यान में रखते हुए चाईबासा की नेहा निषाद ने जमशेदपुर के युवा समाजसेवी रवि जायसवाल को इस समस्या के बारे में बताया।
इसके बाद रवि जायसवाल ने अपने खर्चे पर नीतू दुबे की मदद से होली का सामान जैसे अबीर, रंग, पिचकारी आदि चाईबासा भेजे। इन सामानों का वितरण तीन गांवों—डिलियामार्चा, संकोसाई और गीतिल्पी—के लगभग 130 बच्चों के बीच किया गया। बच्चों को मिठाइयाँ भी दी गईं, और उनके चेहरे पर होली के सामान मिलने की खुशी साफ देखी जा सकती थी।

समाजसेवी रवि जायसवाल ने कहा, “गरीबों की मदद करना मुझे हमेशा खुशी देता है। यह काम मैं सालों से कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।” इस नेक कार्य को सफल बनाने में नीतू दुबे, नेहा निषाद, आस्था दास, जोबा मलिक, दिव्या शर्मा, अंकित शाह, अंकुर, आकाश, स्नेहलता और अन्य लोगों ने योगदान दिया।

यह कदम चाईबासा और आसपास के ग्रामीण बच्चों के लिए होली के त्योहार को खास बना गया और उन्हें प्यार और सहारे का अहसास कराया।