Reservation for Backward Classes : समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ नगर निकायों में पिछडे़ वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता का निर्धारण करने से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि नगर निकायों में पिछडे़ वर्गों को आरक्षण दिए जाने की पात्रता का निर्धारण दिनांक-31.12.2024 तक किया जाना है।
सभी संबंधित नगर निकाय पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रगणक, पर्यवेक्षक एवं अनुश्रवण समिति की प्रतिनियुक्ति/गठन करने का निदेश दिया गया। प्रतिनियुक्त प्रगणक, पर्यवेक्षक एवं गठित अनुश्रवण समिति का दिनांक-26.12.2024 को प्रशिक्षण देते हुए दिनांक-27.12.2024 से डोर-टू-डोर सर्वे कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। बैठक में सर्वे प्रपत्रों की आवश्यकतानुसार छपाई/मुद्रण का निदेश दिया गया। साथ ही पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि राज्य के नगर निकायों में पिछडे़ वर्गों को आरक्षण दिए जाने से संबंधित कार्यो को सुनिश्चित रूप से आयोग के निदेशानुसार दिनांक-31.12.2024 तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करेंगे ।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती रिंकू कुमारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त श्री सुरेश यादव, अंचल अधिकारी मानगो श्री ब्रजेश श्रीवास्तव, सहायक नगर आयुक्त श्री आकिब जावेद, चाकुलिया नगर पंचायत एवं जुगसलाई नगर परिषद के पदाधिकारी, सीएमएम निर्मल कुमार समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।