Rising Crime in Jamshedpur : शहर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर शिवम घोष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
हत्या के पीछे पुरानी रंजिश का शक
मृतक शिवम घोष कुख्यात अपराधी मुन्ना घोष का बेटा था और धातकीडीह मेडिकल बस्ती में रहता था। बताया जा रहा है कि शिवम पहले भी अपराधों में शामिल था और अपनी चाची की हत्या के मामले में जेल जा चुका था।
कैसे हुआ हमला?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवम घोष अपने दो साथियों के साथ पैदल जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो हमलावर वहां पहुंचे और बिना कुछ कहे शिवम पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। गोली लगते ही शिवम जमीन पर गिर पड़ा, जबकि हमलावर फरार हो गए।
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
घायल हालत में शिवम को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाने में जुटी है। शुरुआती जांच में इसे आपसी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
शहर में बढ़ती अपराध की घटनाएं चिंता का विषय
जमशेदपुर में हाल के दिनों में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है ताकि शहर में कानून-व्यवस्था बहाल हो सके।