Road Accident (Animesh Dutta) : तमाड़ थाना क्षेत्र के दिउड़ी मंदिर ओवरब्रिज के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में सोनाहातू थाना क्षेत्र के राणाडीह गांव निवासी नंदकिशोर मुंडा की जान चली गई। घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है, जब एक अज्ञात वाहन ने नंदकिशोर मुंडा को अपनी चपेट में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नंदकिशोर किसी कार्य से दिउड़ी मंदिर ओवरब्रिज के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नंदकिशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। तमाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक नंदकिशोर मुंडा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक को जल्द से जल्द पकड़ने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।