रौशनी फाउंडेशन ने स्कॉलरशिप की जानकारी दी, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण पर प्रेरणादायक संबोधन
Roshni Foundation News (प्रकाश कुमार गुप्ता) : पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को कोल्हान नितिर तुरतुंग के चक्रधरपुर केंद्र में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मेज़बानी आदिवासी मित्र मंडल द्वारा की गई, जिसमें न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया, बल्कि छात्रों को शिक्षा और सामाजिक विकास के लिए भी प्रेरित किया गया।
छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता में दिखाया उत्साह
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता रही, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लेकर अपनी रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण संकट, वनों की कटाई, जलवायु परिवर्तन, और व्यक्तिगत जिम्मेदारियों जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।

प्लास्टिक प्रदूषण पर चला विशेष जागरूकता अभियान
कार्यक्रम के दौरान “प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने” विषय पर विशेष जागरूकता अभियान भी चलाया गया। वक्ताओं ने प्लास्टिक के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह न केवल पर्यावरण के लिए, बल्कि मानवीय जीवन के लिए भी गंभीर खतरा है। प्लास्टिक के विकल्प अपनाने और उसके दोबारा उपयोग के उपायों पर विशेष चर्चा हुई।
रौशनी फाउंडेशन ने दी स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी
इस मौके पर रौशनी फाउंडेशन की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए चल रही स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी दी गई। संस्था के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनका उद्देश्य वंचित वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराना है। यह जानकारी विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए बेहद लाभकारी रही।
वक्ताओं ने दिया प्रेरणादायक संदेश
कार्यक्रम में आदिवासी युवा मित्र मंडल के सचिव रबिन्द्र गिलुवा और पंकज बाँकिरा, कोल्हान नितिर तुरतुंग के कार्यालय सचिव हेमंत सामड, रौशनी फाउंडेशन के सुरजीत नाग और साधु हो, शिक्षक गौतम गागराई, जीतू बोदरा तथा राज किशोर पुरती उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा को एक-दूसरे से जुड़ा हुआ बताया। उन्होंने कहा कि जागरूक युवा ही समाज और प्रकृति की रक्षा कर सकते हैं।
समापन पर सम्मान और प्रेरणा
कार्यक्रम के अंत में निबंध प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। छात्रों ने भी आयोजकों को धन्यवाद देते हुए इस तरह के आयोजनों की निरंतरता की मांग की।