Rotaract Club Chaibasa Math Competition (प्रकाश कुमार गुप्ता) : रोट्रैक्ट क्लब ऑफ चाईबासा ने आज बिहार क्लब, चाईबासा में 32वीं पद्माबाई रूंगटा गणित प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में 9 फरवरी 2025 को पिल्लई हॉल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही, 32वीं पद्माबाई रूंगटा वाद-विवाद प्रतियोगिता का प्रारंभिक चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें चयनित प्रतिभागियों को फाइनल राउंड के लिए आगे बढ़ाया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पुरस्कार वितरण समारोह 9 फरवरी 2025 को सुबह 10:00 बजे पिल्लई हॉल, चाईबासा में आयोजित होगा। इस प्रतिष्ठित गणित प्रतियोगिता में तीन जिलों के लगभग 2700 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। कार्यक्रम के दौरान विजेता विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाएगा, साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र और ट्रॉफियां प्रदान की जाएंगी।
इस समारोह में रोट्रैक्ट क्लब ऑफ चाईबासा के पदाधिकारी, गणमान्य अतिथि और शिक्षाविद् उपस्थित रहेंगे। एस. आर. रूंगटा ग्रुप के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में शिक्षा और गणित में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष उद्बोधन भी होंगे।
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ चाईबासा के अध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता ने सभी विजेता विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों और गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया कि वे 9 फरवरी 2025 को पिल्लई हॉल, चाईबासा में इस गरिमामयी समारोह में सम्मिलित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करें और शिक्षा के इस महोत्सव का हिस्सा बनें।