गिरिडीह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ‘RTO Challan apk’ के नाम पर मोबाइल हैक कर करते थे ठगी, एक आरोपी फरार
यह पूरी कार्रवाई एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर की गई। उनके निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने त्वरित छापेमारी कर इन साइबर अपराधियों को दबोच लिया।
WhatsApp APK लिंक से करते थे मोबाइल हैक
पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी लोगों को WhatsApp पर “RTO Challan.apk” और “RTO E-Challan.apk” नाम के लिंक भेजते थे।
इन लिंक पर क्लिक करते ही पीड़ित का मोबाइल रिमोटली हैक हो जाता था, जिसके बाद आरोपी बैंकिंग ऐप्स, OTP और कॉन्टैक्ट्स तक पहुंच हासिल कर लेते थे।
KYC अपडेट के नाम पर ठगी का खेल
साइबर ठग लोगों को फोन कर खुद को बैंक कर्मचारी बताते थे और KYC अपडेट, ATM ब्लॉक, या खाते के वेरिफिकेशन के नाम पर OTP और बैंक डिटेल लेते थे।
इस तरीके से उन्होंने लाखों रुपये की ठगी की है। ठगी के पैसों से वे महंगे स्मार्टफोन, जेवरात और लग्जरी गाड़ियां खरीदते थे।
कई जिलों में फैला था नेटवर्क
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी बिहार और झारखंड के अलग-अलग जिलों में किराए के मकानों में रहते थे और वहीं से अपने साइबर नेटवर्क को संचालित करते थे, ताकि लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो सके।
एक आरोपी फरार, तलाश जारी
छापेमारी के दौरान एक आरोपी भागने में कामयाब रहा। पुलिस उसकी पहचान कर चुकी है और उसकी धरपकड़ के लिए अलग टीम तैनात कर दी गई है।
एसपी ने बताया कि गिरिडीह पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



