मिट्टी के कसोरे में पानी और अन्न रखकर पक्षियों की प्यास बुझाने की अनूठी पहल
Samarpan NGO Bird Feeding Campaign (प्रकाश कुमार गुप्ता) : गर्मी की तपिश से जहां इंसान बेहाल है, वहीं बेजुबान पक्षी भी प्यास से तड़प रहे हैं। ऐसे में सामाजिक संस्था ‘समर्पण’ ने एक सराहनीय पहल करते हुए गोलपहाड़ी मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में मिट्टी के कसोरे लगाकर पक्षियों के लिए पानी और अन्न की व्यवस्था की। संस्था के इस सेवा कार्य का शुभारंभ जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिंहा, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।
अभियान के तहत मंदिर परिसर के पेड़ों और विभिन्न स्थानों पर मिट्टी के कसोरे लगाए गए, जिनमें पानी भरकर और चावल, धान जैसे अन्न रखकर पक्षियों के लिए पीने और खाने की व्यवस्था की गई। मिट्टी के ये कसोरे संस्था के स्वयंसेवकों ने स्वयं तैयार किए थे, जिससे सेवा के साथ-साथ आत्मनिर्भरता का भी संदेश मिला।
इस अवसर पर अतिथियों को अंगवस्त्र और कसोरे भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात स्थानीय नागरिकों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसमें लोगों से अपील की गई कि वे अपने घरों की छतों, आंगनों और पेड़ों पर पक्षियों के लिए पानी व अन्न की व्यवस्था करें।
पंकज सिंहा ने कहा, “गर्मी में पानी की कमी से पक्षियों की जान पर बन आती है। ऐसे समय में मिट्टी के कसोरे में पानी भरकर रखना और दाना डालना हमारे सामाजिक कर्तव्यों में शामिल होना चाहिए।”
सुनील गुप्ता ने इसे पंचायत स्तर पर ले जाने की बात कही और हर घर तक इस जागरूकता को पहुंचाने का संकल्प दोहराया।
संस्था के अध्यक्ष विभूति जेना ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और हर पंचायत में इसे फैलाने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर संस्था के सचिव कुमुद शर्मा, सदस्य चंदन, मनीषा शर्मा, सूरज, सोनू, हरप्रीत, श्रवण, शशि पांडेय, हरी कृष्णा और सूरज कुमार समेत कई स्वयंसेवक उपस्थित थे।
प्रकृति और पक्षियों के प्रति यह समर्पण भाव निश्चित ही समाज के लिए एक प्रेरणादायी संदेश है।