Saraikela Legal Rights Awareness – माननीय झालसा,राँची के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सरायकेला के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रामाशंकर सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को जिला विधिक सेवा प्रधिकार, सरायकेला द्वारा ARKA JAIN UNIVERSITY GAMHARIA, SERAIKELLA KHARSAWAN में Short video & films Making Competition और 90 days जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित माननीय डालसा सचिव तौसीफ मेराज के द्वारा 90 दिवासीय जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम में उपस्थित उक्त कॉलेज के प्रो और स्टुडेंट को डालसा सचिव ने सम्बोधित किया।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के उद्देश्य उपस्थित छात्र छात्राओं को विधिक अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करना है। यह कार्यक्रम उन्हें समाज में उनके अधिकारों और सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करने में मदद करता है।इस कार्यक्रम में उन्होने कहा कि SHORT VIDEO & FILMS MAKING COMPETITON में भागीदार बनकर पुरस्कृत होने का अवसर माननीय झालसा राँची द्वारा मिला है।
जिसमे लॉ कॉलेज के छात्रों को ही यह सुअवसर प्राप्त हुआ है, यह रील और शॉर्ट फिल्म नालसा के स्कीमों, क्रिएटिविटी आदि से सम्बंधित होना चाहिए।जितने वाले प्रतिभागियों की सूचना झालसा राँची को दी जाएगी। हर जोन के लॉ स्कूल के चुने गए स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया जायेगा जिसका थीम होगा CONNECTING WITH THE CAUSE. इस अवसर पर चीफ LADC श्री दिलीप कुमार साह, लॉ यूनवर्सिटी के डीन सहित कई फैकल्टी, छात्र छात्रा ,DLSA के PLV कूमुद रंजन महतो,अमन महतो,संजीब महतो,मुकेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।