Saraikela National Games 2025 – 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड में आयोजित चैंपियनशिप में झारखंड राज्य की ओर से सरायकेला खरसावां जिला की शोभा महतो ने मॉडर्न पेंटाथलन खेलों में भाग लेकर रजत पदक जीतकर जिला एवं राज्य का नाम रोशन किया है जिसमें से मॉडर्न पेंटाथलन लिजर रन टीम स्पर्धा में -शोभा महतो ने दुसरी बार 37वीं नेशनल गेम्स – गोवा, एवं 38वीं नेशनल गेम्स उत्तराखंड में भाग लेकर रजत पदक जीती है।
शोभा महतो सरायकेला खरसावां जिला के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों – ग्राम -सोसोमली, थाना -राजनगर, में रहती हैं ।मॉडर्न पेंटाथलन लेजर रन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए झारखंड की झोली में रजत पदक जीत दिलाई है। जिसमें सरायकेला से शोभा महतो , शोभा महतो दो साल पहले एथलेटिक्स दुनिया में कदम रखी,और इसी दो साल की कड़ी मेहनत से देश के सर्वोच्च खेल प्रतियोगिता में पदक जीत कर जिला एवं राज्य का नाम रोशन की है। शोभा महतो की कौच सिकंदर महतो ( जिला मॉडर्न पेंटाथलन के सचिव) सह जिला ओलंपिक संघ सचिव ने जानकारी दिए। सिकंदर महतो ने बताये कि शोभा महतो एक गरीब परिवार से आति है । वे पूर्व में एक कराटे खिलाड़ी रहकर उस क्षेत्र के कुछ विधालयों में बाच्चे – बच्चीयों को प्रशिक्षण देते रहे है ।
इसी बीच में एक दिन सिकंदर महतो से मुलाकात होती है और एथलेटिक्स खेल में प्रवेश कर जाती हैं जिससे शोभा महतो एक साल बाद झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 10 कि 0मी0 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर राष्ट्रीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता गया में भाग लेती है उसके कुछ दिनों के बाद शोभा महतो को मॉडर्न पेंटाथलन खेल में झारखंड राज्य की ओर से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता पुने में भाग लेती है ओर जिससे शोभा महतो की अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता एशियन मॉडर्न पेंटाथलन चिन के लिए चायनित होती है। परुन्तु उनकी पांच दिनों में पासपोर्ट बानाकर राष्ट्रीय खेल संघ को भेजना था ।
पासपोर्ट तो बान गया परुन्तु एतनी बाड़ी रोकम पैसा पांच दिन में दो लाख रुपए व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण र्दुभाग्यपुर्ण शोभा महतो उस प्रतियोगिता में भाग नही ले पाती है । शोभा महतो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र राजनगर प्रखंड सोसोमली गांव की रहने वाली है। शोभा महतो आज देश के सर्वोच्च नेशनल गेम्स प्रतियोगिता में जिला एवं राज्य का नाम परचम लहराई है जिससे जिले के खेल प्रेमीयों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिये हैं । जिला ओलंपिक संघ ,मॉडर्न पेंटाथलन संघ के सचिव सह उनके कौच सिकंदर महतो ने उनके गांव जाकर उन्हें स्वागत तथा सम्मानित खेल संघ के पदाधिकारियों के साथ किया जो उपस्थिति प्रभांशु महतो, शंकर महतो, लखन सरदार, सचिनदर महतो, संजु महतो, चाची एवं उनके माता-पिता भी उपस्थित हुए।