झींगामनी दीदी का व्यवहार कौशल सबके लिए अनुकरणीय – मीताली
कुशल कार्यक्षमता और उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणा स्रोत — जीडी महन्त
School Staff Farewell – सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद की श्रीमती झींगामनी दीदी 31 मई 2025 को आदेशपाल पद से सरकारी स्तर पर सेवानिवृत्त हुए। जिसके उपलक्ष्य में 11 जुन बुधवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भव्य आयोजन किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विद्यालय के प्राचार्य मिस मीताली ने कहा कि झींगामनी दीदी का विद्यालय से विदा होना दुखदाई है। उनके व्यवहार कौशल सबके लिए अनुकरणीय है। वहीं। शिक्षक जीडी महन्त ने कहा कि झींगामनी दीदी अपने कार्यकाल में एक आदर्श कर्मठ और कर्तव्य के प्रति ईमानदारी का छाप सबके बीच में छोड़कर सेवानिवृत हो गई।

देखने में पद छोटा पर उन्होंने अपने कर्तव्यों को अपनी क्षमता से अधिक करने की प्रयास रखती थी इसलिए उनके पद की गरिमा बहुत ऊंचा है । संभवतः अपने सेवा काल में अस्वस्थ के कारण ही छुट्टी ली होगी । उन्होंने विशेष अवकाश और आकस्मिक अवकाश जैसे छुट्टियों का उपभोग कभी नहीं की है। उनका सुबह 6 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्कूल में कार्य करते हुए समय व्यतीत करती थी। इससे साफ जाहिर होता है कि उनके कर्तव्य के प्रति त्याग और निष्ठा सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष प्रेरणादायी व अनुकरणीय है। गौरतलब है कि झींगामनी दीदी 14 मई 1995 को इस स्कूल में अपने पद पर ज्वाइनिंग की और 31 मई 2025 को लगभग 30 वर्ष तक बेदाग अपने कार्यकाल को संपन्न की, इसके लिए वे सदैव धन्यवाद के पात्र हैं।
विद्यालय परिवार उनके कार्यों को हमेशा याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता और उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। सेवानिवृत्त हुई झींगामनी दीदी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के बेहतरीन मंच संचालन अंग्रेजी शिक्षिका दीप्ति कुमारी ने अपना दायित्व निभायीं । इस मौके पर पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश पंडा, प्रभारी प्रधानाध्यापिका मिताली, वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार माझी,प्रशांत धाड़ा, गुणाधर महतो, गुरुचरण सरदार , बबीता हो, सोनी रोज गुड़िया, देवव्रत पाल, राहुल देव महतो, विनीता कुमारी, संस्कृति कुमारी लज्जा, सुमित्रा कुमारी, श्वेता खलको, राकेश भारद्वाज, रमाकांत महतो, ज्योति लकड़ा, चंद्रप्रकाश यादव आदि ने इस भावुक पल में अपने-अपने वक्तव्यों को नम आंखों से व्यक्त किया ।