Seraikela accident news today (Jagdish Sao) : सरायकेला–चाईबासा मुख्य मार्ग पर सोमबार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। थोलको ग्राम के सामने चाईबासा की ओर से आ रही एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने सरायकेला की ओर जा रही कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की। वहीं घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल सरायकेला में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में शोक की लहर है।



