Seraikela Child Labor Rescue Operation : बाल कल्याण समिति सरायकेला द्वारा बाल श्रम के खिलाफ एक सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान चांडिल और आसपास के क्षेत्रों में संचालित मोटर गैरेजों और अन्य संस्थानों में छापेमारी कर बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया।
इस अभियान में बाल कल्याण समिति, युवा संस्था, डालसा, चाइल्ड हेल्पलाइन और चांडिल थाना की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम ने शहरबेडा, चांडिल गोलचक्कर और नीमडीह रघुनाथपुर क्षेत्र के गैरेजों में छापेमारी की। इस दौरान चांडिल गोलचक्कर के पास स्थित एक ट्रक गैरेज से 13 वर्षीय बच्चा, अमर ऑटो से 13 वर्षीय एक अन्य बच्चा और नीमडीह रघुनाथपुर स्थित एक मोटर साइकिल गैरेज से दो बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
रेस्क्यू किए गए बच्चों को उनके माता-पिता और अभिभावकों को सौंप दिया गया। साथ ही, इन बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित और सशक्त बनाया जा सके।

इस अभियान का नेतृत्व कर रहे सैयद आयाज़ हैदर ने बताया कि, “ग्रामीण क्षेत्रों में बाल अधिकारों की जानकारी का अभाव है। लोग अनजाने में बच्चों से काम करवा रहे हैं। इसीलिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि बच्चों को शिक्षा और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए।”
टीम ने उन संस्थानों के संचालकों को भी सख्त चेतावनी दी, जो बच्चों से काम करवा रहे थे। उन्हें भविष्य में ऐसा दोबारा न करने की हिदायत दी गई।
रेस्क्यू टीम में सैयद आयाज़ हैदर, जुझार सोरेन, मुकेश कुमार पांडेय, समीर कुमार महतो, बिट्टू प्रजापति, सुकरंजन कुमार और चांडिल थाना के सहायक पुलिस निरीक्षक अजित मुंडा शामिल थे।