Seraikela News : झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा। मोर्चा के प्रदेश संचालन सदस्य लखन लाल महतो, जिला अध्यक्ष विजय लेंका एवं गम्हरिया प्रखंड कोषाध्यक्ष अमूल्य महतो ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बीते 13 दिसंबर को नव प्राथमिक विद्यालय बडडीह के सहायक अध्यापक स्वर्गीय सोनू सिंह सरदार कि अपराधियों द्वारा गोली मारकर निर्माण हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि पत्नी एवं तीन बेटियों के परिवार में स्वर्गीय सोनू सिंह सरदार एकमात्र कमाने वाले व्यक्ति थे। जिसे देखते हुए झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने उपायुक्त से निवेदन किया है कि मामले को स्थापना की बैठक में लाकर मृतक के आश्रित को अनुकंपा का लाभ और उचित मुआवजा दिलवाने का कृपा किया जाए।
Seraikela News : स्वर्गीय सोनू सरदार के आश्रित के लिए सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने उपायुक्त से उचित मुआवजा और अनुकंपा के लाभ की मांग की
By SHEKHAR SUMAN - EDITOR
TAGGED:Assistant Teachercompassionate benefitscompensation demanddependents compensationDeputy Commissionereducation newsgovernment policiesJharkhand NewsSangharsh MorchaSeraikela districtSeraikela NewsSeraikela news updatesSeraikela politicsSonu SardarSonu Sardar death compensationteacher protestteacher supportteacher welfare
Leave a Comment