Singhbhum Pharmacist Association की महत्वपूर्ण बैठक आज अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में एसोसिएशन की वार्षिक परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी वनभोज के आयोजन की योजना पर विचार-विमर्श किया गया। इस वनभोज में जमशेदपुर सहित विभिन्न जिलों के फार्मासिस्ट भाग लेंगे।
बैठक के दौरान आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। वनभोज की तिथि और स्थान का निर्धारण अगली बैठक में किया जाएगा, जिसकी जानकारी प्रेस और मीडिया के माध्यम से साझा की जाएगी।
बैठक में एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जनरल सेक्रेटरी दीपक शर्मा, संयोजक विकास राय, प्रेस प्रवक्ता सह कार्यकारी सदस्य मनी मोहंती, उपाध्यक्ष दीपक नंदी, और सदस्य उपेंद्र कुमार, राजेश कुमार, संतोष सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
इस बैठक की जानकारी प्रेस प्रवक्ता श्री मनी मोहंती ने दी।