Sitaram Rungta Tribute (प्रकाश कुमार गुप्ता) : मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा द्वारा नगरपिता एवं सम्मेलन के पूर्व संरक्षक श्रद्धेय स्व. सीताराम जी रुंगटा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन मुरारका इलेक्ट्रिक, कांग्रेस भवन परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे हुआ, जिसमें उनके सुपुत्र मुकुंद रुंगटा जी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर तरबूज़, आइसक्रीम, शरबत एवं ठंडा पानी का नि:शुल्क वितरण कर श्रद्धेय स्व. रुंगटा जी के सेवा कार्यों को स्मरण किया गया। शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल ने उनके द्वारा समाजहित में किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि विद्युत व्यवस्था, शिक्षा संस्थान, जरूरतमंदों की सहायता जैसे अनेक क्षेत्रों में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने शहरवासियों के लिए जो कार्य किए, उसी वजह से उन्हें ‘नगरपिता’ की उपाधि प्राप्त हुई।

कार्यक्रम में सलाहकार अनिल मुरारका, सचिव रुपेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धीरज अग्रवाल सहित अशोक विजयवर्गी, पवन चाण्डक, मनोज शर्मा, अनुप केडिया, प्रमोद नेवटिया, रितेश चिरानिया, प्रताप कटियार, त्रिशानु राय, अजय बजाज, जवाहरलाल बानरा, राकेश पोद्दार, दिलीप कुमार, पिंटू कुमार, पवन शर्मा एवं कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
समाज सेवा की प्रेरणा बने स्व. सीताराम जी, उनका परिवार आज भी उन्हीं के पदचिह्नों पर चल रहा है।
