South Eastern Railway : दक्षिण पूर्व रेलवे ने आगामी 6 और 7 दिसंबर को रांची-हावड़ा-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया है। यह ट्रेन अब मूरी-गुण्डा बिहार-चांडिल के रास्ते चलेगी। इस परिवर्तन का कारण आद्रा मंडल के कोटशिला स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग कार्य के लिए किया गया एनआई कार्य है। इसके परिणामस्वरूप कई एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है, और कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है।
रद्द होने वाली ट्रेनें :
1. 13504/13503 हटिया-बर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस (06.12.24, 07.12.24)
2. 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू (06.12.24, 07.12.24)
3. 03597/03598 रांची-आसनसोल-रांची मेमू (06.12.24, 07.12.24)
4. 08695/08696 बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर (06.12.24, 07.12.24)
5. 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस (06.12.24, 07.12.24)
संक्षिप्त यात्रा समाप्त और शुरू होने वाली ट्रेनें:
18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस आद्रा में संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी (06.12.24, 07.12.24)
18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस आद्रा से शुरू होगी (06.12.24, 07.12.24)
मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें:
12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस (मुरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा)
18427 पुरी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस (मुरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा)
13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस (मुरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा)
12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस (मुरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा)
13319 दुमका-रांची एक्सप्रेस (चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी)
12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस (चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी)
13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस (चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी)
12818 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस (चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी)
12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस (चन्द्रपुरा-बरकाकाना-मुरी)
18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (मुरी-बरकाकाना-चन्द्रपुरा)
पुनर्निर्धारित ट्रेन:
02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल (07.12.24) – धनबाद से 60 मिनट बाद चलेगी।
यह मार्ग परिवर्तन और रद्दीकरण कार्य 6 और 7 दिसंबर तक लागू रहेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे ने यात्रियों से इन परिवर्तनों के बारे में सूचित किया है और उनसे यात्रा के समय की पुष्टि करने की अपील की है।