SR Rungta A-Division League (प्रकाश कुमार गुप्ता): कहते हैं कभी-कभी बिल्ली के भाग्य से भी छीके टूट जाया करते हैं। यही कहावत आज एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतिम लीग मैच के परिणाम में चरितार्थ हुआ जहाँ मैच तो यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब चाईबासा ने जीता पर इसका सीधा लाभ मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा को मिला और वो फाईनल में पहूँच गई। दरअसल आज के अंतिम लीग मैच से पहले तक अंक तालिका में सेरसा चक्रधरपुर की टीम दूसरे स्थान पर थी और आज अगर वो समान्य अंतर से भी मैच जीत जाती तो उसका फाईनल में खेलना तय था परंतु 186 रनों के भारी अंतर से पराजित होने के कारण बराबर अंक (6 अक) रहते हुए नेट रन रेट में वो एम० सी० सी० चाईबासा से पिछड़ कर अंक तालिका में तीसरे पायदान पर खिसक गई और फाईनल में पहूँचने का इसका सपना टूट गया।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के अंतिम लीग मैच में टॉस सेरसा चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दे दिया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ जब रनों से भरे विकेट पर यंग झारखण्ड के बल्लेबाजों ने 34.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 296 रन ठोक डाले। एस० आर० रूंगटा ए-डिवीजन लीग में इस सत्र का ये अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। यंग झारखंड की ओर से राज कुमार ने पाँच चौके एवं पाँच छक्के की मदद से सर्वाधिक 78 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में सत्यम यादव ने 57 रन, संदीप गुप्ता ने 44 रन, अभय द्विवेदी ने 36 रन, कप्तान सन्नी मिश्रा ने 35 रनों का योगदान दिया। सेरसा चक्रधरपुर की ओर से अमित दास ने 68 रन देकर चार विकेट तथा ए० पवन कुमार ने 49 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। हिमांशु शर्मा, डेविड सांगा एवं धानु प्रसाद को एक-एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित पैंतीस ओवर में 297 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेरसा की पूरी टीम 20.5 ओवर में मात्र 110 रन बनाकर आल आउट हो गई और 186 रनों के भारी अंतर से मैच गंवा बैठी। सेरसा चक्रधरपुर की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कमल गोप ने 28 रन, राजीव रंजन ने 26 रन तथा सुदीत ठाकुर ने 14 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब की ओर से कप्तान सन्नी मिश्रा ने गेंदबाजी में भी अपना दम दिखाया और मात्र 26 रन देकर चार विकेट चटकाए। आयन कुमार ने तीन तथा अभय द्विवेदी, आकाश दास एवं सत्यम यादव को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ।
आज की जीत के साथ ही गत वर्ष की विजेता टीम यंग झारखण्ड क्रिकेट क्लब रेलेगेट होने से बच गई जबकि अंक तालिका में अंतिम पायदान पर रहनेवाली टीम मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब रेलेगेट होकर बी-डिविजन में उतर गई।
एस० आर० रुंगटा ए-डिवीजन लीग का फाईनल मैच स्वर्गीय सीता राम रूंगटा जी के जन्मदिवस के अवसर पर शुक्रवार 27 दिसंबर को लारसन क्लब चाईबासा एवं मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा के बीच खेला जाएगा।