Swachh Bharat Rural Campaign (प्रकाश कुमार गुप्ता) : पंचायती राज दिवस के अवसर पर बागबेड़ा कॉलोनी में एक संगोष्ठी का आयोजन कर पंचायत प्रतिनिधियों ने क्षेत्र को कचरा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में स्वच्छता और जनहित से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्धता जताई।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुमित प्रकाश द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में पंचायत प्रतिनिधियों ने शपथ ली कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को गति देंगे और ग्राम सभाएं आयोजित कर इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द ही प्रखंड कार्यालय को सौंपेंगे।
संगोष्ठी में पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायती राज व्यवस्था की मजबूती और उसके माध्यम से जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने पर भी बल दिया। सभी प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखते हुए पंचायती राज को लोकतंत्र की जड़ बताते हुए कहा कि गाँवों की असली ताकत जनप्रतिनिधियों की एकता और जागरूकता में है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से मुखिया मायावती टुडू, धनु माडी, ग्राम प्रधान चुनका माडी, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, सुशील कुमार, उप मुखिया राकेश चौबे, संतोष ठाकुर, मुकेश सिंह, मैनुल खान, सुरेश निषाद, वार्ड सदस्य सीमा पांडे, रीमा कुमारी एवं प्रतिनिधि राजकुमार सिंह उपस्थित रहे।
प्रतिनिधियों ने यह भी निर्णय लिया कि स्वच्छता को लेकर आम जनता को जागरूक करने के लिए स्थानीय स्तर पर अभियान चलाए जाएंगे और जनभागीदारी को प्राथमिकता दी जाएगी।