Tata Steel mining awards (प्रकाश कुमार गुप्ता) : टाटा स्टील के नोआमुंडी और विजय II आयरन माइंस ने 31वें माइंस एनवायरनमेंट एंड मिनरल कंजर्वेशन (एमईएमसी) वीक 2023-24 के समापन समारोह में कुल सात पुरस्कार जीते। यह प्रतिष्ठित आयोजन भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम), रांची क्षेत्र द्वारा रांची में आयोजित किया गया।
नोआमुंडी आयरन माइंस को A-1 ग्रुप की खदानों में ओवरऑल परफॉर्मेंस श्रेणी का विजेता घोषित किया गया, जबकि इसे वनीकरण श्रेणी में भी प्रथम स्थान मिला। पर्यावरण निगरानी और प्रचार-प्रसार में भी इसे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
वहीं, विजय II आयरन माइन्स को खनिज संरक्षण श्रेणी में विजेता घोषित किया गया और सतत विकास तथा वेस्ट डंप मैनेजमेंट में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।
टाटा स्टील ने खदान और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए स्टॉल डिस्प्ले में भी द्वितीय पुरस्कार जीता।
इस अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि पंकज कुलश्रेष्ठ, मुख्य खान नियंत्रक (एमईएस), आईबीएम द्वारा टाटा स्टील के अधिकारियों को इन सम्मानजनक पुरस्कारों से नवाजा गया। इस आयोजन में राज्यभर से 31 खदानों ने भाग लिया, जिसमें कुल 75 पुरस्कार प्रदान किए गए।
टाटा स्टील ने हमेशा अपनी सतत खनन रणनीति के तहत उच्चतम अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए रॉ मटेरियल की दक्षता और संरक्षण सुनिश्चित किया है।