Tiruldih accident update : सरायकेला-खरसावां जिला के तिरुलडीह थाना क्षेत्र के बड़ालापांग मोड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बाग़मुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनुडीह गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश महतो की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजेश महतो अपने ससुराल तिरुलडीह थाना क्षेत्र के दारूदा गांव आए हुए थे।
वे अपने साले सीमंत महतो की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (वाहन संख्या JH 22F 5551) लेकर बड़ालापांग गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह में शामिल होकर दारूदा गांव लौटते समय बड़ालापांग मोड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में राजेश महतो की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तिरुलडीह थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होने के कारण हादसा होने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस हादसे से मृतक के परिवार में शोक की लहर है।