Tiruldih Female Sterilization Camp – सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। ईचागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तत्वावधान में महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, जिससे 55 महिलाओं ने बंध्याकरण हेतु अपना नामांकन कराया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेंद्र सिंह मुण्डा ने बताया कि स्वास्थ्य सहियाओ ने ग्रामीण क्षेत्र में बंध्याकरण के लिए काफी मेहनत कर जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 51 योग्य महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित चिकित्सकों के टीम द्वारा सुरक्षित बंध्याकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं का विशेष जांच करने के बाद ही योग्य महिलाओं का सुरक्षित बंध्याकरण किया जा रहा है। महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है।
एक्स्पर्ट डाक्टरों के टीम द्वारा बंध्याकरण किया जा रहा है, जो पुर्ण रूप से सुरक्षित है। श्री मुण्डा ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग काफी जागरूक हो रहे हैं और बंध्याकरण का संख्या हर शिविर में लगातार बढ़ रहा है। मौके पर मैनेजर वाल्ड हेल्थ पार्टनर विजयेन्द्र महतो, ब्लाक एकाउंट मैनेजर रौशन कुमार झां, एएनएम ज्योति रंजना एक्का , रितेश यादव , विमला सिंह मुण्डा आदि चिकित्सा कर्मी उपस्थित थे।